कानपुर में शुक्रवार को दो गुटों के बीच हुई सांप्रदायिक झड़प के मामले में पुलिस ने अब तक 36 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी गैंगस्टर एक्ट में हुई है। यह हिंसा उस दिन हुई जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित तमाम बड़े नेता कानपुर में ही मौजूद थे।
कानपुर हिंसा: अब तक 36 गिरफ्तार, पुलिस ने कहा- बुलडोजर चलेगा
- उत्तर प्रदेश
- |
- 4 Jun, 2022
कानपुर में बवाल क्यों हुआ। इसके लिए कौन जिम्मेदार है? राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के शहर में होने के बावजूद भी क्या पुलिस अलर्ट नहीं थी?

क्यों हुआ बवाल?
शुक्रवार को कुछ मुसलिम नेताओं ने शहर की परेड बाजार को जबरन बंद कराने की कोशिश की। उनकी नाराजगी बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा के द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई एक टिप्पणी को लेकर थी। लेकिन बाजार बंद कराने का दूसरे गुट ने विरोध किया और इसके बाद पत्थरबाजी शुरू हो गई।