हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी के परिजनों ने रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात की। मुख्यमंत्री से मिलने के बाद कमलेश तिवारी की पत्नी किरन तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया है कि उनके परिवार को इंसाफ़ दिया जायेगा। पत्नी ने कहा कि हमने हत्यारों को फांसी देने की माँग की है, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा है कि उन्हें सजा दी जाएगी। बताया जाता है कि तिवारी के परिजनों ने 11 माँगों का एक पत्र भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपा है। इस दौरान तिवारी की पत्नी के अलावा उनके दोनों बेटे तथा माँ भी मौजूद रहीं। तिवारी की शुक्रवार को उनके लखनऊ स्थित घर में दिन-दहाड़े हत्या कर दी गई थी।