राम मंदिर की तर्ज पर मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि के लिए न्यास बन चुका है और जल्द ही छोटे स्तर पर आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।
दावा किया जा रहा है कि पंजीकृत कराए गए न्यास से देश के 14 राज्यों के 80 से ज्यादा संत जुड़े हुए हैं। देव मुरारी ने देश भर के संतों से कृष्ण जन्मभूमि को मुक्त कराने के लिए आंदोलन करने का आह्वान किया है।
गौरतलब है कि विहिप के एजेंडे में पहले से ही अयोध्या के साथ मथुरा और काशी विश्वनाथ मंदिर को मुक्त कराना रहा है। हालांकि अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद विहिप और संघ दोनों ने खुल कर इस एजेंडे पर चलने के लिए हामी नहीं भरी है।
संघ ने हालांकि साफ कह दिया है कि राम मंदिर उसका प्रमुख एजेंडा था और अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण के साथ ही वह इस मामले से पूरी तरह से अलग हो जाएगा। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने हाल ही में इसे साफ कर दिया था।