लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के मामले में बीजेपी पर लगातार हमलावर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा है। लखीमपुर खीरी के मामले में 24 घंटे से ज़्यादा वक़्त तक उत्तर प्रदेश पुलिस की हिरासत में रहने वालीं प्रियंका ने मंगलवार को प्रधानमंत्री से पूछा है कि क्या उन्होंने उस वीडियो को देखा है, जिसमें एक थार गाड़ी किसानों को रौंदते हुए जा रही है।