प्रतीकात्मक तसवीर।
देश भर में लॉकडाउन के बीच बनारस के एक गाँव में भूख के कारण घास खाने की ख़बर प्रकाशित करने पर ज़िला प्रशासन ने नोटिस दे दिया है।
हालाँकि कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि अंकरी घास वास्तव में हानिकारक होती है और इसीलिए गेहूँ की कटाई के समय अलग कर देते हैं। अगर यह नुक़सानदायक न होता तो अन्न में शामिल होता।