रैली में उमड़ी भीड़ से गदगद अखिलेश ने पूछा- “मुझे बताओ क्या किसी किसान की आय दोगुनी हुई? युवाओं को रोजगार मिला। यहां तक कि बीजेपी के पारंपरिक वोटर (राजपूत) भी बीजेपी के खिलाफ खड़े हो रहे हैं। वे पंचायतें कर रहे हैं और बीजेपी के खिलाफ वोट करने का फैसला ले रहे हैं। मैं उन लोगों को भाजपा के खिलाफ राजनीतिक जागृति के लिए सलाम करता हूं।” अखिलेश यादव ने यह बात पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 'क्षत्रिय असंतोष' के स्पष्ट संदर्भ में कही।
इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा- "एक तरफ भारत खड़ा है, जो लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, जबकि दूसरी तरफ, भाजपा-आरएसएस की जोड़ी इन मूलभूत सिद्धांतों को खत्म करने में लगे हुए है।" संविधान में संशोधन के भाजपा के कथित एजेंडे की निंदा करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "पृथ्वी पर कोई ताकत नहीं है जो संविधान को बदल सके।" उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि उनकी सरकार ने जनता की कीमत पर उद्योगपतियों के एक चुनिंदा समूह को फायदा पहुंचाया है।