लखनऊ यूनिवर्सिटी के हॉस्टलों में रात दस बजे के बाद छात्रों के बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है। यूनिवर्सिटी कैंपस में धरना, प्रदर्शन पर पहले से ही रोक लगी हुई है। शुक्रवार देर रात यूनिवर्सिटी छात्रों और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद यूनिवर्सिटी ने छात्रों के बाहर निकलने पर रोक लगाई है। तमाम वजहों से इस समय लखनऊ यूनिवर्सिटी कैंपस में काफी उथल पुथल मची हुई है।