लखनऊ यूनिवर्सिटी के हॉस्टलों में रात दस बजे के बाद छात्रों के बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है। यूनिवर्सिटी कैंपस में धरना, प्रदर्शन पर पहले से ही रोक लगी हुई है। शुक्रवार देर रात यूनिवर्सिटी छात्रों और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद यूनिवर्सिटी ने छात्रों के बाहर निकलने पर रोक लगाई है। तमाम वजहों से इस समय लखनऊ यूनिवर्सिटी कैंपस में काफी उथल पुथल मची हुई है।
लखनऊ यूनिवर्सिटीः हॉस्टल छात्र रात 10 बजे के बाद नहीं निकल सकते
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
लखनऊ यूनिवर्सिटी और पुलिस में झड़प के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने हॉस्टल छात्रों के रात 10 बजे के बाद बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी है। हॉस्टल छात्र रात को पढ़ाई के बाद चाय पीने बाहर निकलते हैं। पुलिस को इस पर एतराज है और अब तक कई बार उनकी झड़प हो चुकी है। जानिए पूरा घटनाक्रमः

लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्रों का पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन।