मैनपुरी का जातीय समीकरण भी शिवपाल को परेशान कर रहा है। मैनपुरी में सबसे ज्यादा साढ़े तीन लाख यादव मतदाता हैं। एक लाख 60 हजार शाक्य मतदाता है। करीब एक लाख मुस्लिम मतदाता हैं। इसके अलावा ब्राह्मण, ठाकुर, जाटव, लोधी राजपूत मतदाता भी बहुत अच्छी तादाद में हैं। लेकिन यादव जितना हिस्सा किसी के पास नहीं है। यादव और मुस्लिम को छोड़कर बाकी सारे मतदाता अगर बीजेपी की तरफ चले जाएं तो भी डिंपल यादव को हराना आसान नहीं होगा। ऐसे में शिवपाल बीजेपी प्रत्याशी का खुलेआम समर्थन का ऐलान करके अपनी भद्द नहीं पिटवाना चाहेंगे।