loader

मौलाना रज़वी का योगी को पत्र, आज़म को रिहा करने की अपील

बरेलवी उलमा मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने सपा के दिग्गज नेता आज़म खान की रिहाई को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। मौलाना रज़वी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा है कि वह आज़म खान को रिहा कर दें और इसके लिए मुसलमान उनके आभारी रहेंगे।

मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी सुन्नी मुसलमानों की दरगाह आला हजरत से जुड़े हैं और बीते कुछ दिनों में वह आज़म खान के मामले में समाजवादी पार्टी पर हमलावर रहे हैं।

मौलाना रज़वी ने पत्र में कहा है कि अगर मुख्यमंत्री योगी आज़म खान को रिहा कर देते हैं तो उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में मुसलमानों के अंदर उनके प्रति सोच में बदलाव दिखाई देगा। 

ताज़ा ख़बरें

मुलायम को भी लिखा पत्र

मौलाना ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को भी पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा है कि मुलायम सिंह आज़म खान के मामले में चुप क्यों हैं। मौलाना रज़वी ने कहा है कि आज़म खान पर मुसीबत आई है और सपा ने उन्हें अकेला छोड़ दिया है। उन्होंने मुलायम सिंह से कहा है कि उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अच्छे संबंध हैं और वह आज़म की रिहाई के लिए प्रधानमंत्री से बात करें।

इससे इतर मौलाना रज़वी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पूरे देश का मुसलमान आज़म खान के साथ खड़ा है। मौलाना रज़वी ने कहा कि आज़म खान ने समाजवादी पार्टी को बुनियाद से अब तक सींचा है और आज वह जिस हालात से गुजर रहे हैं उसकी वजह समाजवादी पार्टी ही है। मौलाना ने कहा कि अखिलेश यादव ने कभी भी आज़म खान की रिहाई के लिए किसी तरह का कोई कदम नहीं उठाया।

Maulana Razvi letter to Yogi Azam khan in jail - Satya Hindi

घिर गए अखिलेश

आज़म खान की रिहाई के मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव लगातार घिरते जा रहे हैं। आज़म खान के कई समर्थक अखिलेश यादव से नाराजगी जताते हुए सपा से इस्तीफा दे चुके हैं और खुद शिवपाल सिंह यादव भी कह चुके हैं कि आज़म खान की रिहाई के लिए सपा को काम करना चाहिए था लेकिन पार्टी ने नहीं किया।

उत्तर प्रदेश से और खबरें

क्या करेंगे आज़म?

इस बीच आज़म खान के जेल से जल्द रिहा होने की खबरें भी चल रही हैं। आज़म का अगला कदम क्या होगा इसे लेकर सियासी गलियारों में चर्चा तेज है। कहा जा रहा है कि आज़म खान पार्टी छोड़ सकते हैं।

देखना होगा कि आज़म खान की रिहाई कब तक होती है और उनका अगला कदम क्या होता है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें