बरेलवी उलमा मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने सपा के दिग्गज नेता आज़म खान की रिहाई को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। मौलाना रज़वी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा है कि वह आज़म खान को रिहा कर दें और इसके लिए मुसलमान उनके आभारी रहेंगे।
मौलाना रज़वी का योगी को पत्र, आज़म को रिहा करने की अपील
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
सपा के दिग्गज नेता आज़म खान की रिहाई की मांग तो तेज हो ही रही है सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी इस मामले में बुरी तरह घिर गए हैं।

मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी सुन्नी मुसलमानों की दरगाह आला हजरत से जुड़े हैं और बीते कुछ दिनों में वह आज़म खान के मामले में समाजवादी पार्टी पर हमलावर रहे हैं।
मौलाना रज़वी ने पत्र में कहा है कि अगर मुख्यमंत्री योगी आज़म खान को रिहा कर देते हैं तो उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में मुसलमानों के अंदर उनके प्रति सोच में बदलाव दिखाई देगा।