बीजेपी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने चुनावी राजनीति से संन्यास लेने का एलान कर दिया है। प्रयागराज से सांसद जोशी ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि बीजेपी ने उनके बेटे मयंक जोशी को विधानसभा चुनाव में टिकट देने से इनकार कर दिया है। रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि वे अब चुनावी राजनीति से संन्यास ले रही हैं।
बेटे को टिकट ना मिलने पर रीता बहुगुणा का चुनावी राजनीति से संन्यास का एलान
- उत्तर प्रदेश
- |
- 27 Jan, 2022
रीता बहुगुणा जोशी ने कहा था कि बीजेपी अगर एक परिवार में 2 लोगों को टिकट नहीं देना चाहती तो वह अपनी लोकसभा सीट से इस्तीफा दे सकती हैं।

सांसद ने कहा कि 2024 में उनका कार्यकाल पूरा हो जाएगा और अब वह आगे कोई भी चुनाव नहीं लड़ेंगी।
बता दें कि रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी लखनऊ कैंट सीट से टिकट मांग रहे थे। कुछ दिन पहले जोशी ने कहा था कि बीजेपी अगर एक परिवार में 2 लोगों को टिकट नहीं देना चाहती तो वह अपनी लोकसभा सीट से इस्तीफा दे सकती हैं।
जोशी ने यह भी कहा था कि उनका बेटा 12 साल से राजनीति में मेहनत कर रहा है और टिकट के लिए उसका हक बनता है। जोशी ने इस मामले में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी पत्र लिखा था।