बीजेपी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा है कि वह बीजेपी छोड़कर नहीं जा रही हैं। रीता बहुगुणा जोशी ने मंगलवार को न्यूज 24 से बातचीत में कहा कि उनके बेटे मयंक जोशी का हक बनता है और वह 12 साल से मेहनत कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी एक परिवार में 2 लोगों को टिकट नहीं देना चाहती तो वह अपनी लोकसभा सीट से इस्तीफा दे सकती हैं। जोशी प्रयागराज से सांसद हैं।
बेटे को टिकट मिले तो लोकसभा से इस्तीफ़ा दे दूंगी: रीता बहुगुणा
- उत्तर प्रदेश
- |
- 18 Jan, 2022
बीजेपी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी विधानसभा चुनाव में लखनऊ कैंट सीट से टिकट मांग रहे हैं। वह उनके लिए टिकट चाहती हैं।

बीजेपी सांसद ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश में बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की और उसके बाद तमाम चैनलों के पत्रकारों से बातचीत की।
आज तक से बातचीत में रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि यह फैसला पार्टी को करना है कि टिकट देना है या नहीं।