बीएसपी प्रमुख मायावती ने प्रियंका गांधी के बाद अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि योगी जिस मठ में रहते हैं वह किसी बड़े बंगले से कम नहीं है। सवाल है कि क्या मायावती का इशारा मठ में मिलने वाली सुविधाओं और कथित 'शान-शौकत वाली सुविधाओं' की तरफ़ था? उन्होंने यह तो साफ़ नहीं किया है, लेकिन उन्होंने यह साफ़़ तौर पर कहा कि इस बात को जनता को क्यों नहीं बता दिया जाता।
मायावती का प्रियंका के बाद योगी पर निशाना- 'मठ बड़े बंगले से कम नहीं'
- उत्तर प्रदेश
- |
- 24 Jan, 2022
उत्तर प्रदेश चुनाव में सर्वे जिस बीएसपी को पिछड़ा हुआ बता रहे हैं उसकी नेता मायावती क्या इस तरह मतदाताओं को लुभा पाएंगी? जानिए उन्होंने दो दिनों से क्या रणनीति अपनाई हैं।

मायावती ने ट्वीट कर कहा है कि पश्चिमी यूपी की जनता को शायद गोरखपुर में योगी के मठ के बारे में मालूम नहीं है।