उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि देश में बढ़ रही गरीबी, बेरोजगारी व आसमान छू रही महंगाई से त्रस्त जनता का ध्यान बंटाने के लिए बीजेपी व उनके सहयोगी संगठनों द्वारा चुन-चुन कर धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा। बीएसपी प्रमुख ने चेताया है कि इससे उत्तर प्रदेश में कभी भी हालात बिगड़ सकते हैं।