उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि देश में बढ़ रही गरीबी, बेरोजगारी व आसमान छू रही महंगाई से त्रस्त जनता का ध्यान बंटाने के लिए बीजेपी व उनके सहयोगी संगठनों द्वारा चुन-चुन कर धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा। बीएसपी प्रमुख ने चेताया है कि इससे उत्तर प्रदेश में कभी भी हालात बिगड़ सकते हैं।
'धार्मिक स्थलों को बनाया जा रहा निशाना, बिगड़ सकते हैं हालात'
- उत्तर प्रदेश
- |
- 18 May, 2022
ज्ञानवापी मस्जिद सहित अन्य सांप्रदायिक मुद्दों के शोर के बीच बीएसपी प्रमुख मायावती ने बीजेपी और मोदी सरकार को चेताया है। जानिए, उन्होंने क्या कहा।

मायावती ने कहा कि आजादी के कई सालों बाद ज्ञानवापी, मथुरा, ताजमहल व अन्य स्थलों के मामलों की आड़ में षड्यंत्र के तहत लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काया जा रहा है।