loader
वाराणसी के डीएम को नामांकनपत्र सौंपते हुए मोदी

 मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार बतौर भाजपा प्रत्याशी पर्चा भरा

पीएम मोदी सोमवार को ही वाराणसी पहुंच चुके थे और शाम को अपना रोड शो किया। लेकिन असली इंतजार 14 मई का था। उन्होंने मंगलावार को अपना नामांकन वाराणसी के डीएम दफ्तर में जमा कर दिया। पर्चा दाखिल करने से पहले मोदी ने मंगलवार सुबह दशाश्वमेध घाट पर, गंगा के तट पर, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में पूजा की और काल भैरव मंदिर के दर्शन किए। प्रधानमंत्री ने एक्स पर कहा, "मेरी काशी के साथ मेरा रिश्ता अद्भुत, अविभाज्य और अतुलनीय है। मैं बस इतना कह सकता हूं कि इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है! मैं अभिभूत और भावुक हूं! आपके स्नेह की छाया में 10 साल कैसे बीत गए, पता ही नहीं चला। आज मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है।"

नामांकन के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर तमाम भाजपा नेता और 11 भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद थे। एनडीए के तमाम नेता भी एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए मौजूद थे, हालांकि इस मौके पर एनडीए की बैठक भी बुलाई गई है। लेकिन वो सिर्फ औपचारिकता है, मकसद एकजुटता प्रदर्शित करना था। 
ताजा ख़बरें

मोदी के प्रस्तावक

पीएम मोदी के नामांकन में चार प्रस्तावक हैं और इसमें भी जाति समीकरण का पूरा ध्यान रखा गया है। मोदी के चार प्रस्तावक हैं: पंडित गणेश्वर शास्त्री: ब्राह्मण समुदाय के सदस्य, जिन्हें अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक के लिए शुभ समय तय करने के लिए जाना जाता है। बैजनाथ पटेल: एक पुराने आरएसएस स्वयंसेवक, जो ओबीसी समुदाय से हैं। लालचंद कुशवाह: यह भी ओबीसी समुदाय से हैं। संजय सोनकर: वह दलित समुदाय से आते हैं।

2014 के चुनाव में भाजपा के मोदी और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के बीच जबरदस्त मुकाबला बन गया था। केजरीवाल ने 20 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल किए थे। इस बार कहने को पीएम के प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के अजय राय हैं। राय ने 2019 में भी चुनाव लड़ा ता और उन्हें 1.52 लाख वोट मिले, और कांग्रेस के वोट शेयर में 7.04 फीसदी का सुधार हुआ था। हालांकि कई लोगों ने आजाद प्रत्याशी के तौर पर वाराणसी से नामांकन कराना चाहा, लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रही। इसमें कॉमेडियन श्याम रंगीला भी हैं जो डीएम दफ्तर नामांकन के लिए जाते हैं लेकिन उन्हें अंदर घुसने नहीं दिया जाता।
वाराणसी में अगर आबादी की बात की जाए तो करीब 80 फीसदी यहां हिन्दू आबादी है और 20 फीसदी मुस्लिम आबादी है। पांच फीसदी में अन्य आते हैं। शहरी आबादी 35 फीसदी और ग्रामीण आबादी 65 फीसदी है। दलितों की आबादी 10 फीसदी और अनुसूचित जनजाति की आबादी 0.7 फीसदी है। भाजपा अपने कोर वोट बैंक पर भरोसा करती है, जिसने उसे कभी धोखा नहीं दिया है। 1991 से अब तक भाजपा यहां 8 बार लोकसभा चुनाव जीत चुकी है।

नामांकन के बाद मोदी ने ट्वीट किया- आज काशी में कीमती एनडीए के साथियों की मौजूदगी से मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हमारा गठबंधन देश की प्रगति और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करने की प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करता है। हम आने वाले वर्षों में भारत की तरक्की के लिए मिलकर काम करेंगे। मोदी ने कहा- वाराणसी लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस ऐतिहासिक सीट के लोगों की सेवा करना सम्मान की बात है। जनता के आशीर्वाद से पिछले दशक में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुई हैं। आने वाले समय में काम की यह गति और भी तेज होगी।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें