पीएम मोदी सोमवार को ही वाराणसी पहुंच चुके थे और शाम को अपना रोड शो किया। लेकिन असली इंतजार 14 मई का था। उन्होंने मंगलावार को अपना नामांकन वाराणसी के डीएम दफ्तर में जमा कर दिया। पर्चा दाखिल करने से पहले मोदी ने मंगलवार सुबह दशाश्वमेध घाट पर, गंगा के तट पर, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में पूजा की और काल भैरव मंदिर के दर्शन किए। प्रधानमंत्री ने एक्स पर कहा, "मेरी काशी के साथ मेरा रिश्ता अद्भुत, अविभाज्य और अतुलनीय है। मैं बस इतना कह सकता हूं कि इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है! मैं अभिभूत और भावुक हूं! आपके स्नेह की छाया में 10 साल कैसे बीत गए, पता ही नहीं चला। आज मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है।"
मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार बतौर भाजपा प्रत्याशी पर्चा भरा
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
पीएम मोदी ने मंगलवार को वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। मोदी ने पहली बार यहां से 2014 में चुनाव लड़ा था और देश के प्रधानमंत्री बने थे। इसके बाद वो 2019 का चुनाव जीते। विपक्ष अभी तक मोदी के मुकाबले कोई मजबूत प्रत्याशी नहीं उतार सका है।

वाराणसी के डीएम को नामांकनपत्र सौंपते हुए मोदी