loader
फ़ोटो साभार: ट्विटर/मुहम्मद ज़ुबैर

नरसिंहानंद को 'नफरती' कहा तो ऑल्ट न्यूज़ के ज़ुबैर पर FIR

फेक न्यूज़ और नफ़रती बयानों के ख़िलाफ़ लगातार लिखते-बोलते रहे ऑल्ट न्यूज़ के मुहम्मद ज़ुबैर के ख़िलाफ़ अब एफ़आईआर दर्ज कराई गई है। उन पर आरोप लगाया गया है कि ट्विटर पर महंत बजरंग मुनि 'उदासीन', यति नरसिंहानंद और स्वामी आनंद स्वरूप को 'नफ़रत फैलाने वाले' कहकर धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। यह एफ़आईआर योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश के सीतापुर ज़िले में एक हिंदू संगठन के प्रमुख ने खैराबाद थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने कहा है कि वह मामले की जाँच कर रही है।

मुहम्मद ज़ुबैर पर भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य, जिसका उद्देश्य किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को उसके धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करना है) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 (इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लील सामग्री को प्रकाशित या प्रसारित करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ताज़ा ख़बरें

बता दें कि बजरंग मुनि को नफ़रती भाषण के मामले में गिरफ़्तार किया गया था। बजरंग मुनि कथित तौर पर एक मसजिद के बाहर नफ़रती भाषा और सीतापुर में बलात्कार की धमकी देने के मामले में जेल में भी रहे थे। एक वीडियो में वह कथित तौर पर यह कहते सुने गए थे कि यदि मुसलिम समुदाय के किसी भी पुरुष द्वारा किसी हिंदू लड़की को परेशान किया जाता है, तो वह खुद उनके समुदाय की औरतों का बलात्कार करेंगे। क़रीब 10 दिन जेल में बिताने के बाद एक स्थानीय अदालत ने जमानत दे दी थी।

इसी तरह यति नरसिंहानंद हरिद्वार में नफरती 'धर्म संसद' को लेकर विवादों में रहे थे। नरहिंसानंद के नेतृत्व में आयोजित उस कार्यक्रम में कुछ कथित हिंदू धर्मगुरुओं ने लोगों से मुसलमानों के जनसंहार के लिए हथियार उठाने का आग्रह किया था। इस कार्यक्रम को लेकर विवाद होने के बाद इस मामले में एफ़आईआर दर्ज की गई थी। नरसिंहानंद को जेल में भी जाना पड़ा था, लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। वह विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहे हैं।

बहरहाल, ज़ुबैर के ख़िलाफ़ हिंदू शेर सेना की सीतापुर इकाई के प्रमुख भगवान शरण की शिकायत पर एफ़आईआर दर्ज की गई है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने एफ़आईआर में कहा है, "यह शिकायत हमारे धर्म स्थल के महंतों के ख़िलाफ़ अपमानजनक शब्दों का उपयोग करके हमारी धार्मिक भावनाओं को आहत करने के संबंध में है, जो हमारी आस्था के प्रतीक हैं। 27 मई को मैंने ट्विटर पर देखा कि मोहम्मद जुबैर ने राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के राष्ट्रीय संरक्षक बजरंग मुनि के ख़िलाफ़ 'नफरत फैलाने वालों' जैसे अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। जुबैर ने हिंदू यति नरसिंहानंद और स्वामी आनंद स्वरूप का भी अपमान किया था।"
उत्तर प्रदेश से और ख़बरें

रिपोर्ट के अनुसार शिकायत में कहा गया है, 'जुबैर ने जानबूझकर समाज में नफरत फैलाने, मुसलमानों को भड़काने और एक साज़िश के तहत हिंदू भावनाओं को आहत करने की कोशिश की है। उनके इस तरह के कृत्यों से हम हिंदुओं में ग़ुस्सा है।' शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया कि जुबैर मुसलमानों को हिंदू नेताओं की हत्या के लिए उकसा रहे थे।

अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार, ज़ुबैर उस एफ़आईआर पर टिप्पणी नहीं करना चाहते थे। हालाँकि ऑल्ट न्यूज़ के प्रधान संपादक प्रतीक सिन्हा ने कहा कि ज़ुबैर को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, "यह चुनिंदा तरीक़े से निशाना बनाए जाने का मामला है। तीन संबंधित व्यक्तियों को कई मीडिया संगठनों द्वारा नफरत फैलाने वाला कहा गया है। 'नफरत फैलाने वाले' का क्या मतलब होता है? कोई है जो समाज में विभाजन को बढ़ावा देने के लिए बार-बार नफरत का इस्तेमाल करता है। उन्होंने यही किया है और इसलिए, वे नफरत फैलाने वालों की परिभाषा में फिट बैठते हैं।' सिन्हा ने आगे कहा कि नफ़रती भाषा और ग़लत सूचना के ख़िलाफ़ ऑल्ट न्यूज़ जो काम करता है उससे बहुत से लोगों को परेशानी होती है और इसलिए जुबैर को निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि वह ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक हैं।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें