उत्तर प्रदेश की राजनीति में माफ़िया डॉन की छवि रखने वाले पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी को लेकर दो राज्यों की सरकारें आमने-सामने हैं। मुख़्तार अंसारी रंगदारी मांगने के एक मामले में 2019 से पंजाब के रोपड़ जिले की एक जेल में बंद हैं और उत्तर प्रदेश सरकार उन्हें वापस लाना चाहती है लेकिन पंजाब सरकार इसका पुरजोर विरोध कर रही है।
मुख़्तार अंसारी को लेकर अमरिंदर-योगी सरकार आमने-सामने
- उत्तर प्रदेश
- |
- 4 Mar, 2021

उत्तर प्रदेश की राजनीति में माफ़िया डॉन की छवि रखने वाले पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी को लेकर दो राज्यों की सरकारें आमने-सामने हैं।

मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है और दोनों राज्य सरकारों ने केस जीतने के लिए भारी भरकम वकीलों को खड़ा किया है। पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी पंजाब सरकार के वकील हैं तो उत्तर प्रदेश सरकार की पैरवी सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता कर रहे हैं।
हालात ये हो गए हैं कि पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी ने इस मामले में अमरिंदर सरकार को निशाने पर लिया हुआ है और कांग्रेस सरकार पर बेहद गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं।
























