मुनादी! आधुनिकता में चमचमाते महानगरों में भले ही यह शब्द दशकों पुराना लगता हो या इसके मायने भी पता नहीं हो, लेकिन कई गांवों में यह अभी भी हकीकत है! उत्तर प्रदेश में एक दलित के साथ ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें गांव का एक दबंग व्यक्ति मुनादी यानी घोषणा करवाता है कि दलित यदि खेत में घुसे तो उसे 50 जूते मारे जाएँगे और 5 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। यह मामला एक दबंग द्वारा ऐसे तुगलकी फरमान जारी करने का है जो अवैध है और क़ानूनन जुर्म है।
यूपी: खेत में घुसने पर दलित को 50 जूते मारने, जुर्माने की मुनादी
- उत्तर प्रदेश
- |
- 10 May, 2022
क्या यूपी में कुछ लोगों की सामंती मानसिकता अभी भी नहीं गई है? क्या दलितों का मानसिक उत्पीड़न कभी ख़त्म नहीं होगा? मुजफ्फरनगर में मुनादी किए जाने का मामला क्यों आया?

सोशल मीडिया पर वायरल वायरल का ग्रैब।
यही वजह है कि सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है और इस मामले में आरोपी और उसके साथी को गिरफ़्तार किया है।