मुनादी! आधुनिकता में चमचमाते महानगरों में भले ही यह शब्द दशकों पुराना लगता हो या इसके मायने भी पता नहीं हो, लेकिन कई गांवों में यह अभी भी हकीकत है! उत्तर प्रदेश में एक दलित के साथ ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें गांव का एक दबंग व्यक्ति मुनादी यानी घोषणा करवाता है कि दलित यदि खेत में घुसे तो उसे 50 जूते मारे जाएँगे और 5 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। यह मामला एक दबंग द्वारा ऐसे तुगलकी फरमान जारी करने का है जो अवैध है और क़ानूनन जुर्म है।