उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने विधानसभा में वैसा ही जवाब दिया है, जैसा केंद्र की सरकार ने कुछ महीने पहले संसद में दिया था। योगी सरकार ने गुरूवार को विधानसभा में कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान राज्य में ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई है।
कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से यूपी में कोई मौत नहीं: योगी सरकार
- उत्तर प्रदेश
- |
- 17 Dec, 2021
यूपी सरकार किस आधार पर कह रही है कि ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई है?

हम जानते हैं कि ऑक्सीजन की कमी के कारण कोरोना की दूसरी लहर में देश भर में हाहाकार मच गया था और उत्तर प्रदेश के साथ ही तमाम राज्यों में इस वजह से मौत की ख़बरें आई थीं लेकिन पहले केंद्र सरकार और अब उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐसा बेहूदा तर्क दिया है।
योगी सरकार ने कहा है कि महामारी के दौरान राज्य में मारे गए लगभग 30 हज़ार लोगों के डेथ सर्टिफ़िकेट में भी इस बात को नहीं लिखा गया है कि किसी की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई है।