जेवर में बनने वाला नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जब 2024 में बन कर तैयार हो जाएगा तो यह देश के बडे हवाई अड्डों में एक होगा, जहाँ एक साथ दो बड़े हवाई जहाज़ उतारने की सुविधा होगी। लेकिन इसका विस्तार कर यहाँ छह रनवे बनाया जा सकता है।
29,650 करोड़ में बनेगा नोएडा हवाई अड्डा, 50 लाख मुसाफ़िर कर सकेंगे इस्तेमाल
- उत्तर प्रदेश
- |
- 25 Nov, 2021

जेवर में नोएडा अंतरराषट्रीय हवाई अड्डा 2024 में बन कर तैयार हो जाएगा, जिस पर एक रनवे और चार टर्मिनल होंगे।

लगभग 7200 एकड़ में फैले इस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का इस्तेमाल सालाना 50 लाख मुसाफिर कर सकेंगे। लेकिन इसका विस्तार किया जाए तो 60 लाख या उसके दूने यानी लगभग 120,00,000 यात्री इसका सालाना इस्तेमाल कर सकेंगे।
इन बातों से समझा जा सकता है कि यह हवाई अड्डा कितना बड़ा होगा और भविष्य में इसे लेकर क्या संभावनाएं हैं। चार चरणों पूरा होने वाले इस हवाई अड्डे के पहले चरण का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को किया है।



























