उत्तर प्रदेश में ओबीसी वर्ग के मंत्रियों, विधायकों की भगदड़ के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर में दलित परिवार के घर पर भोजन किया। बीते कुछ दिनों में जिन मंत्रियों और विधायकों ने बीजेपी छोड़ी है, उन्होंने यही आरोप लगाया है कि बीजेपी में दलित और पिछड़े वर्ग की उपेक्षा हो रही है। निश्चित रूप से नेताओं के धड़ाधड़ इस्तीफों के कारण बीजेपी बैकफुट पर है और वह किसी भी सूरत में डैमेज कंट्रोल करना चाहती है।