उत्तर प्रदेश में ऊर्जा विभाग के एक अफसर ने अपने दफ्तर में आतंकी ओसामा बिन लादेन की तसवीर लगाई थी। इस वजह से अफसर को निलंबित कर दिया गया है। इस अफसर का नाम रविंद्र प्रकाश गौतम है और वह फर्रुखाबाद जिले के नवाबगंज कस्बे में सब डिविजनल ऑफिसर यानी एसडीओ के पद पर तैनात थे।
अफसर ने दफ्तर में लगाई थी आतंकी लादेन की तसवीर, निलंबित
- उत्तर प्रदेश
- |
- 2 Jun, 2022
एसडीओ रविंद्र प्रकाश गौतम ने अपने दफ्तर में आखिर अल क़ायदा के आतंकी लादेन की तसवीर क्यों लगाई थी?

यह अफसर ओसामा बिन लादेन को बहुत पसंद करते थे और इसलिए उन्होंने अपने दफ्तर में इस आतंकी की बड़ी तसवीर लगाई थी।
इस तसवीर में लिखा था कि श्रद्धेय ओसामा बिन लादेन विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता है।