जिस पंचांग से शुभ मुहूर्त निकाला जाता है, क्या उसकी मदद से अपराध पर काबू पाया जा सकता है? कम से कम उत्तर प्रदेश पुलिस ने तो ऐसी ही योजना बनाई है। पुलिस का मानना है कि अपराध की अधिकांश घटनाएं 'कृष्ण पक्ष' में 'अमावस्या' से एक सप्ताह पहले और उसके एक सप्ताह बाद होती हैं। डीजीपी ने निर्देश दिया है कि इस अवधि के दौरान अपराध की घटनाओं की मासिक समीक्षा की जानी चाहिए।
यूपी पुलिस 'पंचांग' की मदद से लगाएगी अपराध पर अंकुश?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 22 Aug, 2023
उत्तर प्रदेश में अक्सर अपराध को लेकर निशाने पर रहने वाली पुलिस ने अब अपराध को नियंत्रण का अलग ही फॉर्मूला अपनाया है। जानिए, आख़िर क्या है इसकी योजना।

प्रतीकात्मक तस्वीर।
इसी को आधार बनाकर उत्तर प्रदेश पुलिस इसी तरह की रणनीति बना रही है। यूपी के डीजीपी विजय कुमार ने जिलों के पुलिस अधिकारियों को एक परिपत्र जारी किया है और उन्हें अमावस्या के दिनों और उसके एक सप्ताह के दौरान यूपी 112 और क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स (सीसीटीएनएस) के अपराध रिकॉर्ड का अध्ययन करने का निर्देश दिया है।