उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित पारस अस्पताल को क्लीन चिट मिल गई है। इस अस्पताल में बीती 27 अप्रैल को ऑक्सीजन को रोकने की मॉक ड्रिल हुई थी। इसमें मरीजों को दी जा रही ऑक्सीजन को पांच मिनट के लिए रोका गया था।
आगरा: पारस अस्पताल को मिली क्लीन चिट, ऑक्सीजन रोकने की हुई थी मॉक ड्रिल
- उत्तर प्रदेश
- |
- 19 Jun, 2021
उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित पारस अस्पताल को क्लीन चिट मिल गई है। इस अस्पताल में बीती 27 अप्रैल को ऑक्सीजन को रोकने की मॉक ड्रिल हुई थी।

इस घटना के सामने आने के बाद इस हरक़त को मौत की मॉकड्रिल कहा गया था और उत्तर प्रदेश सरकार ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी कायम की थी। कमेटी ने जांच करने के बाद अपनी रिपोर्ट दे दी है।
कमेटी ने रिपोर्ट में कहा है कि उस दिन 16 लोगों की मौत हुई थी और इनमें से किसी की भी मौत उस मॉक ड्रिल की वजह से नहीं हुई। कमेटी ने कहा है कि इन सभी लोगों की हालत गंभीर थी और इनमें से 14 लोग कई अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे जबकि बाक़ी दो मरीजों को छाती में संक्रमण की दिक्कत थी।