यूपी में माहौल को बिगाड़ने की कोशिश जारी है। कांवड़ यात्रा के दौरान दो युवकों ने बिजनौर में एक मजार में तोड़फोड़ की और वहां चढ़ाई गई चादरों को जला दिया। पुलिस के मुताबिक तोड़फोड़ करने वालों ने भगवा दुपट्टा पहन रखा था। हालांकि पुलिस ने इस आरोप में सोमवार को दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया, दोनों युवक मुसलमान हैं। पुलिस का कहना है कि इन्हीं दोनों ने मजारों में तोड़फोड़ की है।