मथुरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 9 से 24 अगस्त की तड़के अगवा किए गए सात महीने के बच्चे को पुलिस ने पांच दिन की सघन तलाशी के बाद बरामद कर लिया है। उसे अगवा की गई जगह से क़रीब 100 किलोमीटर दूर फिरोजाबाद में बीजेपी पार्षद के घर से पाया गया। इसके साथ ही पुलिस ने बच्चे चोरी करने और बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।
मथुरा रेलवे स्टेशन से चोरी बच्चा बीजेपी नेता के घर मिला: रिपोर्ट
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Aug, 2022
उत्तर प्रदेश के मथुरा रेलवे स्टेशन से जिस बच्चे की चोरी का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था उस बच्चे को बरामद कर लिया गया है। जानिए, बीजेपी नेता का नाम क्यों आ रहा है।

बच्चे चोरी का सीसीटीवी फुटेज।
बच्चे की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई थीं। रेलवे पुलिस ने मथुरा, आगरा, हाथरस, कासगंज और बदायूं में बच्चा चोरी के आरोपियों की तलाश के अलावा 200 से ज़्यादा सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग खंगाली।