मथुरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 9 से 24 अगस्त की तड़के अगवा किए गए सात महीने के बच्चे को पुलिस ने पांच दिन की सघन तलाशी के बाद बरामद कर लिया है। उसे अगवा की गई जगह से क़रीब 100 किलोमीटर दूर फिरोजाबाद में बीजेपी पार्षद के घर से पाया गया। इसके साथ ही पुलिस ने बच्चे चोरी करने और बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।