बीएसपी सुप्रीमो मायावती के इस बयान पर कि चीन के मुद्दे पर वह बीजेपी के साथ हैं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने तीख़ा कटाक्ष किया है। पहले पढ़िए, मायावती ने क्या कहा था। बीएसपी सुप्रीमो ने कहा था, ‘जब-जब भी देश के हित के मुद्दे आए हैं, तो हमने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कांग्रेस का भी साथ दिया और बीजेपी का भी बराबर साथ दिया है। चीन के मुद्दे पर हम बीजेपी के साथ खड़े हैं, क्योंकि देश हित में बीजेपी की सरकार जो भी फ़ैसला लेगी, हम उनके साथ खड़े हैं।’