बीएसपी सुप्रीमो मायावती के इस बयान पर कि चीन के मुद्दे पर वह बीजेपी के साथ हैं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने तीख़ा कटाक्ष किया है। पहले पढ़िए, मायावती ने क्या कहा था। बीएसपी सुप्रीमो ने कहा था, ‘जब-जब भी देश के हित के मुद्दे आए हैं, तो हमने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कांग्रेस का भी साथ दिया और बीजेपी का भी बराबर साथ दिया है। चीन के मुद्दे पर हम बीजेपी के साथ खड़े हैं, क्योंकि देश हित में बीजेपी की सरकार जो भी फ़ैसला लेगी, हम उनके साथ खड़े हैं।’
‘चीन के मुद्दे पर बीजेपी के साथ हैं’, वाले मायावती के बयान पर प्रियंका हमलावर
- उत्तर प्रदेश
- |
- 30 Jun, 2020
बीएसपी सुप्रीमो मायावती के इस बयान पर कि चीन के मुद्दे पर वह बीजेपी के साथ हैं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने तीख़ा कटाक्ष किया है।

प्रियंका ने मायावती के इस बयान पर उन्हें घेर लिया। प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ‘जैसा कि मैंने कहा था कि विपक्ष के कुछ नेता बीजेपी के अघोषित प्रवक्ता बन गए हैं, जो मेरी समझ से परे है। इस समय किसी राजनीतिक दल के साथ खड़े होने का कोई मतलब नहीं है। हर हिंदुस्तानी को हिंदुस्तान के साथ खड़ा होना होगा, हमारी सरजमीं की अखंडता के साथ खड़ा होना होगा।’