कासगंज में अल्ताफ़ नाम के नौजवान की पुलिस हिरासत में मौत का मामला अभी ताज़ा ही है और एक और नई घटना सामने आई है, जो पुलिस के कामकाज पर सवाल खड़े करती है। यह घटना उत्तर प्रदेश के बरेली में हुई है। यहां कासिम नाम के 14 साल के बच्चे को पुलिसवालों ने पीटा है। कासिम दिव्यांग है और बरेली के बिथरी चैनपुर के उड़ला जागीर का रहने वाला है।
बरेली: पुलिसकर्मियों ने दिव्यांग कासिम को बुरी तरह पीटा, निलंबित
- उत्तर प्रदेश
- |
- 12 Nov, 2021
उत्तर प्रदेश में पुलिस के कामकाज को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं, उसकी आलोचना हो रही है लेकिन वह शायद सुधरने के लिए तैयार नहीं है।

कासिम ने कहा है कि जब वो मछली बेच रहा था तो दो पुलिसवाले आए और उससे कहा कि तुम ग़ैर क़ानूनी काम रहे हो और हमें आधे पैसे चाहिए। कासिम के मना करने पर एक पुलिस वाले ने उसे लाठी से पीटना शुरू कर दिया। कासिम को पीटे जाने का वीडियो भी सामने आया है।