उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले राजभर वोटों को लेकर सियासत जोरों पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को महाराजा सुहेलदेव की जयंती के मौक़े पर उनकी प्रतिमा की आधारशिला रखी है। राजभर समुदाय के लोग महाराजा सुहेलदेव को अपना राजा मानते हैं। पूर्वांचल की 40 सीटों पर राजभर वोटों का दबदबा है, इसलिए प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी की कोशिश पिछड़ों की इस जाति को लुभाने की है।