उत्तर प्रदेश में एक कारोबारी ने फेसबुक पर लाइव आकर जहर खा लिया। बड़ौत के राजीव तोमर नाम के इस शख्स पर काफी कर्ज था और उन्हें कारोबार में काफी नुकसान भी हो रहा था।
यूपी: कर्ज में डूबे कारोबारी और पत्नी ने खाया ज़हर, पत्नी की मौत
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
राजीव तोमर आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे और उन पर 32 लाख रुपए का कर्ज था। फ़ेसबुक लाइव वीडियो में तोमर कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छोटे दुकानदार, किसान के बिल्कुल हितैषी नहीं हैं।

तोमर का खुदकुशी करने का यह लाइव वीडियो वायरल हो गया है और इसे लेकर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत तमाम नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
राजीव तोमर जब लाइव आकर जहर खा लेते हैं तो उनकी पत्नी उन्हें रोकने की बहुत कोशिश करती हैं। लेकिन राजीव तोमर के जहर खाने के बाद उनकी पत्नी ने भी जहर खा लिया।