लखीमपुर में आरोपी पर एफ़आईआर दर्ज हो गई, किसानों को कार से रौंदने का वीडियो आ गया, कई चश्मदीदों ने बयान दिया और भी कई दूसरे सबूत आ गए, लेकिन अब तक न तो मंत्री को बर्खास्त किया गया है और न ही उनके बेटे की गिरफ़्तारी हुई है। किसान नेता राकेश टिकैत ने इन दोनों मांगों को लेकर सरकार को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि एक हफ़्ते में यदि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त नहीं किया जाता है और उनके बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू को गिरफ़्तार नहीं किया जाता है तो वे फिर से वहाँ इकट्ठे होंगे और आगे की रणनीति बनाएँगे।
लखीमपुर: कोई गिरफ़्तारी नहीं; टिकैत ने सरकार को दिया 1 हफ़्ते का वक़्त
- उत्तर प्रदेश
- |
- 6 Oct, 2021
लखीमपुर खीरी में किसानों के रौंदे जाने के वीडियो सामने आने के बाद भी आख़िर मंत्री के आरोपी बेटे को गिरफ़्तार क्यों नहीं किया गया है? क्या किसान नेताओं के दबाव में गिरफ़्तारी होगी?

लखीमपुर में मारे गए किसानों को मुआवजा, नौकरी जैसी मांगों के लिए सरकार के साथ बातचीत करने वाले राकेश टिकैत ने कहा है कि लखीमपुर खीरी में फ़ैसला आंदोलन की समाप्ति नहीं है। उन्होंने इसको लेकर ट्वीट कर स्थिति साफ़ की है।