बीजेपी के वयोवृद्ध नेता लाल कृष्ण आडवाणी को 5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले भूमिपूजन कार्यक्रम के लिए फ़ोन के जरिये निमंत्रण भेजा जाएगा, ऐसी ख़बरें मीडिया में चल रही हैं। इससे पहले आडवाणी और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी को निमंत्रण नहीं भेजे जाने की ख़बर आई थी।
राम मंदिर निर्माण: भूमि पूजन में आडवाणी, जोशी को देर से निमंत्रण क्यों?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को 5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले भूमिपूजन कार्यक्रम के लिए फ़ोन के जरिये निमंत्रण भेजा जाएगा।

लेकिन चूंकि राम मंदिर आंदोलन को खड़ा करने में आडवाणी और जोशी का अहम योगदान है और इन्हें निमंत्रण न भेजा जाना बड़ा मुद्दा बन सकता था, इसलिए डैमेज कंट्रोल करते हुए अब इन दोनों नेताओं को कार्यक्रम में बुलाने की बात कही गई है। आडवाणी और जोशी, दोनों ही बाबरी मसजिद विध्वंस मामले में अभियुक्त हैं।