अयोध्या विवाद को लेकर एकाएक हलचल तेज़ हो गई है। अयोध्या में धारा 144 लागू की गई है। यह ऐसे समय में हुआ है जब सुप्रीम कोर्ट में आख़िरी दौर की सुनवाई चल रही है। तीन दिन में यानी 17 अक्टूबर तक सुनवाई पूरी हो जाएगी। 17 नवंबर को मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई रिटायर हो रहे हैं इसलिए माना जा रहा है कि इससे पहले यह फ़ैसला आ जाएगा। डीएम अनुज कुमार झा ने पूरे ज़िले में 10 दिसम्बर तक धारा 144 लागू कर सुरक्षा व सतर्कता को बढ़ाने का आदेश दिया है। इससे साफ़ है कि अयोध्या में सुरक्षा व सतर्कता बढ़ाने की कवायद किस स्तर पर और किसलिए चल रही है।