अयोध्या विवाद को लेकर एकाएक हलचल तेज़ हो गई है। अयोध्या में धारा 144 लागू की गई है। यह ऐसे समय में हुआ है जब सुप्रीम कोर्ट में आख़िरी दौर की सुनवाई चल रही है। तीन दिन में यानी 17 अक्टूबर तक सुनवाई पूरी हो जाएगी। 17 नवंबर को मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई रिटायर हो रहे हैं इसलिए माना जा रहा है कि इससे पहले यह फ़ैसला आ जाएगा। डीएम अनुज कुमार झा ने पूरे ज़िले में 10 दिसम्बर तक धारा 144 लागू कर सुरक्षा व सतर्कता को बढ़ाने का आदेश दिया है। इससे साफ़ है कि अयोध्या में सुरक्षा व सतर्कता बढ़ाने की कवायद किस स्तर पर और किसलिए चल रही है।
मंदिर विवाद: कोर्ट के फ़ैसले से पहले अयोध्या में धारा 144, सुरक्षा बढ़ायी
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 29 Mar, 2025

अयोध्या विवाद को लेकर एकाएक हलचल तेज़ हो गई है। अयोध्या में धारा 144 लागू की गई है। यह ऐसे समय में हुआ है जब सुप्रीम कोर्ट में आख़िरी दौर की सुनवाई चल रही है।
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के संभावित फ़ैसले के बीच ही दिवाली का त्योहार भी है। यूपी सरकार अयोध्या में एक साथ भारी सुरक्षा बलों की तैनाती न करके दीपोत्सव व त्योहारों व कार्तिक पूर्णिमा मेला के नाम पर फ़ोर्स को बढ़ा रही है। क़रीब 10 कंपनी अतिरिक्त फ़ोर्स तो दीपोत्सव को लेकर ही माँग की गई है। एसपी सिटी विजय पाल सिंह के मुताबिक़ इस समय सारा फ़ोकस दीपोत्सव को लेकर है। लेकिन सच्चाई तो यह है कि सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद के लिए सुरक्षा को लेकर तानाबाना बुना जा रहा है। तभी तो धारा 144 दस दिसंबर तक के लिए लगाई गई है। अयोध्या व फ़ैज़ाबाद नगरों में कॉलेजों व धर्मशालाओं को फ़ोर्स को ठहरने के लिए चिन्हित किया गया है। पुलिस के अनुसार, बताया कि बड़ी संख्या में एएसपी व डीवाइएसपी, इंस्पेक्टर व एसआई की भी अतिरिक्त तैनाती की जाएगी। जैसा माहौल होगा वैसी ही सुरक्षा लागू कर दी जाएगी। वैसे इस समय अयोध्या व फ़ैज़ाबाद में माहौल एकदम सामान्य है। स्कूल कॉलेज खुले हुए हैं।