पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सांसद और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान एक वायरल वीडियो के बाद फंस गए हैं। वीडियो में दिखता है कि केंद्रीय मंत्री रोड शो के दौरान एक गाड़ी में सवार हैं। इस दौरान वह पास खड़े एक शख्स से कहते हैं कि पंडितवाद मुर्दाबाद। यह कहने का उनका वीडियो वायरल हुआ तो ट्विटर पर लोगों ने उन पर चढ़ाई कर दी।