उत्तर प्रदेश की सियासत के बड़े नेता शिवपाल सिंह यादव की बीजेपी के साथ जाने की चर्चा तेज हो गई है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने लखनऊ में अपने समर्थकों के साथ मुलाकात की है और वह जल्द ही समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन तोड़ने का एलान कर सकते हैं। शिवपाल के बीजेपी के साथ जाने की जबरदस्त चर्चा है।
अखिलेश का साथ छोड़ेंगे शिवपाल?, बीजेपी के साथ जाने की चर्चा तेज
- उत्तर प्रदेश
- |
- 31 Mar, 2022
खबरों के मुताबिक, बीजेपी शिवपाल सिंह यादव को राज्यसभा भेज सकती है। या उन्हें आजमगढ़ संसदीय सीट के उपचुनाव में भी उतार सकती है।

शिवपाल ने बुधवार शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। अब उनके दिल्ली आकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की चर्चाएं जोर पकड़ने लगी हैं।
सपा मुखिया अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल की नाराजगी तब खुलकर सामने आई थी जब कुछ दिन पहले बुलाई गई सपा विधायकों की बैठक में उन्हें नहीं बुलाया गया। उन्होंने कहा था कि वह विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए 2 दिन से इंतजार कर रहे थे लेकिन किसी ने उन्हें बैठक में आने के लिए नहीं कहा। जबकि वह सपा के टिकट पर विधायक बने हैं।
उसके बाद शिवपाल इटावा निकल गए थे और बुधवार को उन्होंने लखनऊ पहुंचकर विधायक पद की शपथ ली। शिवपाल सिंह यादव लखनऊ में हुई सपा गठबंधन के नेताओं की बैठक में भी नहीं आए।