कांग्रेस और समाजवादी पार्टी से अब बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को कड़ी टक्कर मिलेगी? जानिए, सपा और कांग्रेस किस तरह एक साथ आए और क्या सहमति बनी।
प्रदेश के लगभग सभी लोकसभा सीटों पर सपा के संभावित प्रत्याशी भी अखिलेश यादव से यह आशंका जता चुके हैं कि कांग्रेस से अलग लड़ने पर मुस्लिम मतों से पूरी तरह से हाथ धोना पड़ सकता है। खुद सपा से अलग होने वाले उसके पदाधिकारी भी यही कह रहे हैं।