इलाहाबाद हाई कोर्ट से ज़मानत मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान लगभग 23 महीने की कैद के बाद मंगलवार को सीतापुर जेल से रिहा हो गए। उनकी रिहाई के मौक़े पर सैकड़ों समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने जेल के बाहर उनका जोरदार स्वागत किया। अखिलेश यादव ने आजम खान की जेल से रिहाई का स्वागत किया और कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार बनने पर उनके खिलाफ सभी 'फर्जी मामले' वापस ले लेंगे। आजम के जेल के बाहर आने के बाद यूपी की सियासत में हलचल तेज हो गई है। अटकलें हैं कि वह सियासी पाला बदल सकते हैं।