पुलिस की गिरफ़्त में अभियुक्त।
बच्चे के अपहरण के बाद परिवार के पास फिरौती का फ़ोन आया। बच्चे के पिता ने कहा, ‘रविवार को दोपहर के भोजन के बाद मेरा बच्चा बाहर खेलने गया था। शाम को मुझे एक अनजान नंबर से फ़ोन आया कि बच्चे को वापस चाहते हो तो 1 करोड़ रुपये दे दो।’ पिता ने कहा कि उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह क्षेत्र है। योगी यहां से कई बार सांसद भी रह चुके हैं। मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में अगर अपराधी बेकाबू हैं तो बाक़ी जगहों पर क़ानून व्यवस्था की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।