ढाई सौ साल से चल रहे राम मंदिर-बाबरी मसजिद विवाद पर फ़ैसला आने में कुछ ही दिन शेष हैं। इसे लेकर देश भर में चौक-चौराहों से लेकर दफ़्तरों, घरों तक में यह चर्चा है कि सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला किसके हक़ में जायेगा और उसके बाद क्या हालात बनेंगे। बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट 17 नवंबर से पहले कभी भी फ़ैसला सुना सकता है।
अयोध्या: मोदी ने कहा, न हो भड़काऊ बयानबाज़ी; फ़ैसले से पहले यूपी में अलर्ट
- उत्तर प्रदेश
- |
- 8 Nov, 2019
प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रियों को निर्देश दिया है कि इस मामले में ग़ैरजरूरी या भड़काऊ बयानबाज़ी नहीं होनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि शांति और सौहार्द्र को बनाये रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।

भारत सरकार भी इसे लेकर पूरी तरह अलर्ट है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई। प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रियों को निर्देश दिया है कि इस मामले में ग़ैरजरूरी या भड़काऊ बयानबाज़ी नहीं होनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि शांति और सौहार्द्र को बनाये रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि मंत्री अपने संसदीय क्षेत्रों में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करें।