स्वामी प्रसाद मौर्य ने आख़िरकार समाजवादी पार्टी छोड़ दी। उन्होंने खुद मंगलवार को इसकी घोषणा की। पिछले कुछ हफ्तों से मौर्य की समाजवादी पार्टी नेतृत्व से खटपट की ख़बरें आ रही थीं। मौर्य के बयान में तो तल्खी देखी ही जा रही थी, सपा नेताओं ने दो टूक मौर्य के ख़िलाफ़ बोलना शुरू कर दिया था। इन घटनाक्रमों को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि वह अब कभी भी अलग हो सकते हैं।