गाजियाबाद के  ABES  इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए शुक्रवार को हुए इंडक्शन प्रोग्राम 'नवतरंग' के दौरान एक छात्र ने मंच से जय श्रीराम कहा था। इसके बाद एक महिला प्रोफेसर ने उसे डांटते हुए मंच से जाने को कहा था। इसका वीडियो शुक्रवार की रात सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शनिवार को इस पर जमकर विवाद देखने को मिला है।