उत्तर प्रदेश में विपक्षी दल इन दिनों एक नारा जोर-शोर से लगाते हैं। यह नारा है- ‘जब-जब योगी डरता है, पुलिस को आगे करता है।’ योगी आदित्यनाथ के 2017 में सत्ता संभालने के बाद पुलिस पर विपक्षी दलों के नेताओं को पीटने-नजरबंद करने, धड़ाधड़ एनकाउंटर करने, नागरिकता संशोधन क़ानून के दौरान मुसलमानों के घरों में घुसकर लाठीचार्ज करने के आरोप लगे।