उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस ने मुस्लिम बैंड संचालकों को अपने बैंड के नामों से हिंदू देवी-देवताओं के नाम हटाने का आदेश जारी किया है। यह निर्देश मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्राप्त एक शिकायत के बाद आया, जिसमें दावा किया गया था कि कुछ मुस्लिम संचालक अपने बैंड के लिए हिंदू धार्मिक नामों का उपयोग कर रहे हैं, जो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा सकता है।