दिल्ली में मुफ़्त बिजली देने की योजना का सियासी फ़ायदा मिलने के बाद आम आदमी पार्टी इसे दूसरे राज्यों में भी आजमा रही है। पहले पंजाब और अब उत्तर प्रदेश में पार्टी ने आश्वासन दिया है कि यदि उसकी सरकार बनी तो हर परिवार को 300 यूनिट तक मुफ़्त बिजली दी जाएगी।
'आप' का वादा : यूपी में हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ़्त
- उत्तर प्रदेश
- |
- 16 Sep, 2021
आम आदमी पार्टी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में वह हर परिवार को 300 यूनिट मुफ़्त बिजली देगी। इसके पहले उसने पंजाब में भी यही एलान किया था।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को लखनऊ में कहा कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के 24 घंटे के अंदर हर आदमी को घरेलू उपयोग के लिए 300 यूनिट तक बिजली मुफ़्त मिलेगी।