एक बेहद चौंकाने वाले घटनाक्रम में कथित तौर पर एक एंबुलेंस का रास्ता रोके जाने की वजह से एक मरीज़ की मौत हो गई। आरोप कथित तौर पर बीजेपी नेता उमेश मिश्रा पर लगा है। आरोप है कि उन्होंने अपनी कार सड़क पर इस तरह खड़ी कर दी थी कि एंबुलेंस का रास्ता रुक गया था। मामला उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले का है।
यूपी बीजेपी नेता की कार से एंबुलेंस रुकी रही, मरीज की मौत; धौंस भी जमायी!
- उत्तर प्रदेश
- |
- 4 Apr, 2023
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। रास्ता रोके जाने की वजह से एक एंबुलेंस खड़ी रही और मरीज की मौत हो गई। जानिए, क्या है मामला।

मरीज़ की पहचान सुरेश चंद्र के रूप में हुई है। न्यूज़18 की रिपोर्ट के अनुसार सुरेश चंद्र के परिवार ने आरोप लगाया है कि जब उन्होंने इस मामले में सवाल उठाए तो उमेश मिश्रा ने उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी।