एक बेहद चौंकाने वाले घटनाक्रम में कथित तौर पर एक एंबुलेंस का रास्ता रोके जाने की वजह से एक मरीज़ की मौत हो गई। आरोप कथित तौर पर बीजेपी नेता उमेश मिश्रा पर लगा है। आरोप है कि उन्होंने अपनी कार सड़क पर इस तरह खड़ी कर दी थी कि एंबुलेंस का रास्ता रुक गया था। मामला उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले का है।