उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में अधिकारियों ने वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले 300 लोगों को नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई तब हुई जब इन लोगों ने जुमे की नमाज के दौरान मस्जिदों में काली पट्टियाँ पहनकर विधेयक के खिलाफ अपना असंतोष व्यक्त किया था। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार, 6 अप्रैल 2025 को इसकी जानकारी दी। हर प्रदर्शनकारी से 2 लाख रुपये का बांड जमा करने की मांग की गई है। यह घटना हाल ही में संसद द्वारा पारित वक्फ (संशोधन) विधेयक के बाद हुई, जिसे लेकर देशभर में बहस छिड़ी हुई है।
यूपीः वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने पर योगी सरकार ने नोटिस थमाया
- उत्तर प्रदेश
- |
- 7 Apr, 2025
भारत में अभिव्यक्ति की आजादी कानून का हाल देखिए। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में अधिकारियों ने 4 अप्रैल, को जुमे की नमाज के दौरान काली पट्टी बांधकर वक्फ कानून का विरोध करने पर 300 व्यक्तियों को नोटिस जारी किए हैं। हर प्रदर्शनकारी को ₹2 लाख का बॉन्ड भरने के लिए कहा गया है। इस तरह का नोटिस संविधान में दिए गए मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है।
