युवक को थाने में पीटता पुलिसकर्मी।
उत्तर प्रदेश की पुलिस पर लोगों को बेरहमी से पीटने के आरोप लगते रहे हैं। कई बार ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें खाकी वर्दी पहने पुलिसकर्मी लोगों को पीटते हुए देखे जा सकते हैं। ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें थाने के भीतर एक लड़के को पीटा जा रहा है। यह वीडियो देवरिया जिले का है। यह वीडियो सोशल मीडिया में तेज़ी से वायरल हो रहा है। नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ यूपी में हुई हिंसा के बाद कार्रवाई के नाम पर भी यूपी पुलिस के लोगों के घर में घुसकर पीटने के वीडियो वायरल हुए हैं।
वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि यह पिटाई थाने के अंदर हो रही है। बेल्ट से पीट रहा पुलिसकर्मी इस दौरान युवक के मुंह पर अपना पाँव रखता है और फिर से उसे पीटने लगता है। पुलिसकर्मी उससे कहते हैं कि वह मोबाइल चोरी के बारे में बताये। इसके बाद वह उसे खड़ा होने को कहते हैं और फिर पीटते हैं। युवक एक पुलिसकर्मी के पाँव छूता है और रहम करने की अपील करता है।
इस तरह के कई मामले सामने आते हैं और कार्रवाई के नाम पर सिर्फ़ निलंबन ही होता है। किसी भी सभ्य समाज में इस बात को स्वीकार नहीं किया जा सकता कि अपराध कबूलवाने के नाम पर पुलिस किसी को भी बेरहमी से पीटना शुरू कर दे। सोशल मीडिया के दौर में तो यह बात सामने आ रही है लेकिन इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि पुलिस ने पहले भी कई बार ऐसा किया होगा। यूपी सरकार और पुलिस के आला अधिकारियों को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए जिससे आगे से कोई भी पुलिसकर्मी ऐसा न कर सके।