loader
बदायूं में मारा गया आरोपी साजिद और पुलिस की तैनाती।

बदायूं में दो बच्चों का बेरहमी से कत्ल, आरोपी एनकाउंटर में मारा गया, तनाव

यूपी के बदायूं शहर में इस समय पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है। शहर में साम्प्रदायिक तनाव फैला हुआ है। पहले चरण के लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। इस दौरान ऐसी घटना ने लोगों की चिन्ता को बढ़ा रही है। बदायूं में सैलून चलाने वाले साजिद पर आरोप है कि उसने जावेद के साथ मिलकर अपने पड़ोस में 6 साल और 13 साल के उसके भाई का घर में घुसकर कत्ल कर दिया। पुलिस का कहना है कि जब वो मौके से फरार हो रहा था, तो पुलिस ने उसे रोकना चाहा। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें साजिद मारा गया। जावेद को लेकर पुलिस के दो तरह के बयान सामने आ रहे हैं। पहले बताया गया कि जावेद को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि एक अन्य बयान में कहा गया वो फरार है।   
बदायूं पुलिस और बरेली रेंज के आईजी राकेश कुमार के मुताबिक 22 वर्षीय मोहम्मद साजिद मंगलवार रात करीब 8 बजे अपने पड़ोसी ठेकेदार विनोद ठाकुर के घर में घुस गया और उनके दो बेटों का धारदार हथियार से गला काट दिया। आरोप है कि साजिद ने विनोद के तीसरे बेटे पर भी हमला किया लेकिन उसे मामूली चोटें आईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ताजा ख़बरें

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने साजिद की और अन्य दुकानों में आग लगा दी और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. बाद में पुलिस ने साजिद को मुठभेड़ में मार गिराया। बरेली के पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार ने मीडिया को बताया कि "आज (मंगलवार 19 मार्च) शाम को एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी ने भागने की कोशिश की। हमने आरोपी का पीछा किया। उसने पुलिस पर गोलीबारी की और जवाबी कार्रवाई में मारा गया। आरोपी की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस मामले की जांच कर रही है।"

आरोपी की बदायूँ शहर की बाबा कॉलोनी में सैलून की दुकान थी। दो बच्चों की नृशंस हत्या का कारण अज्ञात है। ताजा घटनाक्रम के मुताबिक, मृतक के पिता ने कहा है कि हत्या में दो लोग शामिल थे और वे अभी भी इस बात से अनजान हैं कि यह घटना क्यों हुई।

उत्तर प्रदेश से और खबरें

एसएसपी बदायूँ ने कहा- “एफआईआर में बच्चों के परिवार ने आरोपी के भाई जावेद को भी नामित किया है। उसकी तलाश में टीमें काम कर रही हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। परिवार के अनुसार, आरोपी ने मृतक बच्चों के पिता से ₹5,000 की मांग की थी।''

इस बीच, पुलिस ने मंडी समिति चौकी के पास स्थित बाबा कॉलोनी में सुरक्षा बढ़ा दी है। बदायूं के जिलाधिकारी मनोज कुमार ने लोगों से शांति बनाए रखने का आह्वान किया है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें