नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के दौरान उत्तर प्रदेश में ख़ासा बवाल हुआ है। मेरठ, मुज़फ्फरनगर से लेकर बिजनौर और लखनऊ तक बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे हैं। लेकिन इन प्रदर्शनों के दौरान उपद्रवियों ने माहौल ख़राब करने की कोशिश भी की है और इससे ये प्रदर्शन हिंसक हो गए हैं। यूपी में इस क़ानून के विरोध में हुए प्रदर्शनों में 16 लोगों की मौत होने के बाद पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।
यूपी पुलिस ने जारी किए वीडियो, पुलिस पर गोलियां चलाते दिखे प्रदर्शनकारी
- उत्तर प्रदेश
- |
- 26 Dec, 2019
यूपी पुलिस की ओर से कई फ़ोटो और वीडियो जारी किए गए हैं। इनमें दो लोग मेरठ में प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर गोलियां चलाते दिख रहे हैं।
