बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने राशन कार्ड के नए नियमों को लेकर योगी सरकार को घेरा है। वरुण गांधी ने कहा है कि जन सामान्य के जीवन को प्रभावित करने वाले सभी मानक अगर चुनाव देखकर तय किए जाएंगे तो सरकारें अपनी विश्वसनीयता खो बैठेंगी।
राशन कार्ड: वरुण बोले- चुनाव से पहले पात्र और बाद में अपात्र
- उत्तर प्रदेश
- |
- 21 May, 2022
वरुण गांधी लगातार बीजेपी की केंद्र व राज्य सरकारों को उनके फैसलों को लेकर चेता रहे हैं। जानिए, इस बार राशन कार्ड के लिए नए नियमों के बारे में उन्होंने क्या कहा है।

बता दें कि राशन कार्ड का पात्र बनने के लिए नए नियम जारी किए गए हैं। इन नियमों के मुताबिक़, राशन कार्ड का पात्र होने के लिए खुद के नाम जमीन ना होना, पक्का मकान ना होना, ट्रैक्टर ट्रॉली ना होना आदि शामिल हैं।
इसके अलावा राशन कार्ड बनवाने वाला शख्स मुर्गी पालन, गौ पालन आदि न करता हो, शासन की ओर से उसे कोई वित्तीय सहायता न मिलती हो, उसका बिजली का बिल ना आता हो और जीविकोपार्जन के लिए कोई आजीविका का साधन ना हो, इस तरह के नियम भी सरकार ने बनाए हैं।