उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सोशल मीडिया एक बेलगाम घोड़ा है और इसे नियंत्रित करना होगा। मुख्यमंत्री ने यह बात बीजेपी की ओर से शनिवार को लखनऊ में आयोजित आईटी एवं सोशल मीडिया कार्यशाला में कही।
बेलगाम घोड़ा है सोशल मीडिया, इसे क़ाबू करने के लिए तैयारी ज़रूरी: योगी
- उत्तर प्रदेश
- |
- 7 Aug, 2021
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सोशल मीडिया एक बेलगाम घोड़ा है और इसे नियंत्रित करने के लिए तैयारी ज़रूरी है।

बीजेपी का सोशल मीडिया प्रबंधन बाकी राजनीतिक दलों से बेहतर माना जाता है। बीजेपी सोशल मीडिया के तमाम बड़े प्लेटफ़ॉर्म्स पर काफी सक्रिय है। उत्तर प्रदेश में सात महीने बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव को देखते हुए बाक़ी राजनीतिक दलों ने भी बीजेपी की तरह सोशल मीडिया प्रबंधन को मजबूत किया है। इस क्रम में कांग्रेस ने भी बड़ी संख्या में सोशल मीडिया वॉरियर्स की तैनाती की है।